बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- खुर्जा। युवक के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें पकड़ते हुए कार्रवाई की है। मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। नगर की नवदुर्गा शक्ति मंदिर कालोनी निवासी चंचल कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम को वह मंदिर मार्ग पर फास्ट फूड की स्टाल लगाने के लिए गए थे। साथ ही उनका भाई देवन भी था। इसी दौरान प्रिंस और शिवम दुकान पर आ गए। आरोप है कि उन्होंने देवन को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद अपनी दुकान के सामने दाेनों आरोपियो ने उसके साथ स्टील की राड से मारपीट की। लोगों ने उसे किसी तरह बचाया। युवक के साथ मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही दोनों आरोपियो ...