गिरडीह, जून 3 -- जमुआ थाना क्षेत्र के चांद करहाडीह में एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया है। जख्मी युवक नूर मोहम्मद इसी थाना क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह का रहनेवाला है। इस बाबत युवक की मां मरियम खातून ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उसका बेटा किसी से मिलने चांद करहाडीह गया था। रविवार सुबह उसे फोन आया कि उसका बेटा नूर मोहम्मद जख्मी हालत में चांद करहाडीह पुल के पास पड़ा हुआ है। पुलिस को सूचित कर वह घटनास्थल पर पहुंची तो उसका बेटा बुरी तरह जख्मी था और कुछ लोग उसे पीट रहे थे। लोगों को आते देख पीटनेवाले भाग निकले। जख्मी युवक की जमुआ सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की मां के अनुसार उसके बेटे के साथ करहाडीह के सोनू यादव, बाबूलाल यादव, विजय यादव, गणेश यादव, विकास यादव,...