गढ़वा, मई 11 -- डंडई। डंडई गांव निवासी 25 वर्षीय युवक अनिकेत कुमार की बर्बरता पूर्वक पिटाई के मामले में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कार्रवाई की है। आरोपी थानेदार अवधेश कुमार यादव और थाना के एएसआई रॉबिन उरांव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर एसपी ने रंका थाना के अनिमेष कुमार शांतिकारी को डंडई थाना का नया थाना प्रभारी बनाया है। मामले में एसपी ने बताया कि युवक की शिकायत पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...