संभल, दिसम्बर 17 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक युवक को घेरकर बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना हाल की है, हालांकि वीडियो के स्थान और मारपीट के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट की यह घटना आपसी विवाद का परिणाम बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और पीड़ित युवक को न्याय दिलाने की अपील की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि वीडियो की जांच क...