फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- बल्लभगढ, संवाददाता। दो बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व 3000 रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना 4 अगस्त की सुबह सवा बजे मलेरना रोड पर मधु वाटिका के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर निवासी अंकित ने बताया कि वह गुरुवार की देर रात करीब सवा बजे अपने काम से घर वापिस आ रहा था। तभी दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व 3000 रुपये छीन लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...