पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के थाना घुघंचाई निवासी अमित बाजपेई ने बताया कि कि वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही रहने वाले दबंग लोगों ने रंजिशन उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि रात में उपलों की बठिया में आग लगा दी। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आग लगाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...