जौनपुर, जनवरी 23 -- जफराबाद (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान पर मोबाइल बनवा रहे युवक को मनबढो ने बुधवार की शाम को मारपीट कर घायल कर दिया था।उस मामले में गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव निवासी 19 वर्षीय अनीश यादव बुधवार की शाम को जफराबाद क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अपना मोबाइल बनवा रहा था।उसी समय सेवईनाला निवासी शिवम यादव, अमपित यादव एक अन्य युवक के साथ वहां आ गए। तीनों युवकों ने अनीश यादव को गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।शोर मचाने पर जब लोग वहां आये तब तीनों युवक फरार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद अनीश ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दिया। थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्...