फरीदाबाद, अगस्त 26 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। गांव नरियाला में 22 अगस्त को एक युवक के साथ मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द कहने के आरोप में छायंसा थाना पुलिस ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव नरियाला की विधवा गीता रानी ने बताया कि 22 अगस्त को शाम चार बजे उसके बेटे विकास को गांव के भोला उर्फ राहुल, योगेश, सचिन व नवीन ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उसे जाति सूचक शब्द भी कहे। आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...