गाज़ियाबाद, मई 29 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में बुधवार रात चार युवकों व एक महिला ने एक युवक के साथ मारपीट की। किसी ने मारपीट का 28 सेकेंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खन्ना नगर कॉलोनी में अनस रहते है। उन्होंने बताया कि 27 मई की रात वह बाइक से अशोक विहार कॉलोनी से आ रहे थे। रास्ते में खन्ना नगर कॉलोनी निवासी बिल्लू व छोटू कार से जा रहे थे। इस बीच कार से मार्ग पर पड़े पानी की छीटे बाइक सवार पर पड़ गई। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि अगले दिन बुधवार रात बिल्लू ने उन्हें फोन करके कॉलोनी स्थित रेस्टोरेंट के पास बुलाया। जहां बिल्लू ने अपने साथियों छोटू, मुर्तजा, शाहरुख...