मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हाहेड़ी में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक ने मारपीट के साथ फायरिंग का भी आरोप लगाया है, हालांकि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। यह विवाद रास्ते से वाहन हटाने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। चरथावल थानाक्षेत्र के कान्हाहेड़ी निवासी कमलकांत शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रास्ते में अपने एक परिचित की जेसीबी रुकवाकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उन्हें वाहन हटाने के लिए कहा। कमलकांत ने दो मिनट रुकने को कहा, जिससे बाइक सवार उत्तेजित हो गए।कमलकांत के अनुसार, बाइक सवारों ने तुरंत अपने पांच अन्य साथियों को बुला लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने तमंचे से तीन बार फायरिंग क...