मेरठ, दिसम्बर 7 -- दौराला। खेत पर जा रहे नगली साधारण निवासी एक युवक को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। थाने पहुंचे पीड़ित युवक ने तहरीर दी जिस पर उसका दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। नगली साधारण निवासी पीड़ित मोनू ने बताया कि दो दिसंबर को वह अपने खेत पर काम करने जा रहा था। रास्ते में मिले गांव निवासी गोलू, सचिन और कालू ने उसे रोक लिया और गाली गलौज की। विरोध करने पर तीनों ने उसके साथ डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...