रामपुर, जुलाई 23 -- गंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को अन्य व्यक्ति के साथ पकड़ लिया। युवक ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई और शांतिभंग की कार्रवाई की है। गंज थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा के अनुसार, यूपी-112 को सूचना मिली थी कि एक मकान में दो लोगों के बीच विवाद हो रहा है। सूचना पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने थाना पुलिस को बुलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया। थाने में हुई पूछताछ में सामने आया कि पत्नी और पति के बीच विवाद चल रहा है। जिस कारण पति और पत्नी दोनों अलग रह रहे है। वहीं, इस प्रकरण की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें पति ने पत्नी को एक मकान के अंदर कमरे में अन्य युवक के साथ पकड़ा है। युवक गाली-गलौच कर रहा है। जबकि,पत्नी दवाई लेने आने की बात बता रही है।

हिंदी हि...