गिरडीह, अगस्त 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने गायब नाबालिग लड़की के संग युवक को छतीसगढ़ से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के बाद बयान के लिए सीडब्ल्यूसी के यहां पेश किया जाएगा। आरोपी युवक छतीसगढ़ के भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा गांव का रहनेवाला है। युवक छतीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं नाबालिग लड़की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी पंचायत के एक गांव की रहनेवाली है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 107/2025 से जुड़ा हुआ है। खेत में काम कर रहे माता पिता के लिए पानी लाने का बहाना कर वह खेत से अपने घर गई थी। उसके बाद से वह गायब हो गई थी। 17 जुलाई की दोपहर से वह घर से गायब हो गई थी। माता-पिता खेत में बेटी के घ...