बिजनौर, अक्टूबर 14 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र में एक युवक के साथ खड़ी बुर्कानशी छात्रा से कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। थाना नगीना देहात क्षेत्र में छात्रा और युवक दोनों कोटकादर स्थित शिक्षक नदीम के यहां ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। शुक्रवार को ट्यूशन से लौटते समय दोनों रास्ते में एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास बात कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे कुछ युवकों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने बुर्कानशी छात्र से अभद्रता की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोश...