हाजीपुर, अगस्त 8 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के चिमनापुर गांव के स्व. सोहन महतो की पत्नी सरोजनी देवी ने गुरुवार को लालगंज थाना पर आवेदन देकर अपने 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार की हत्या किए जाने का आरोप लगाई हैं। आवेदन में लिखी हैं कि बुधवार को कृष्ण कुमार घर पर अकेला था। पीड़िता घर से बाहर काम करने गई थी और उसकी बेटी अपने दोस्त के घर पूजा देखने गई थी। पीड़िता ने बताई कि उसे बुधवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे अपने पुत्र कृष्ण कुमार से बात हुआ उस समय वह ठीक था और घर पर था। जब मृतक की बहन सुजाता कुमारी शाम 6 बजे घर आई तो कृष्ण कुमार को रूम के खिड़की से देखी तो वह छत के कड़ी से एक साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। जिसे देखते ही वह चिल्लाई। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे। मृतक की मां ने बताई कि घर के पीछे का दरवाजा हल्का खुला हुआ था। जिससे ...