गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम। युवक के शव को गांव बेगमपुर खटौला में एक सुनसान जगह पर फैंकने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने युवक की हत्या के मामले में साक्ष्य नष्ट किए और तथ्यों को छिपाया है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक की हत्या के आरोपियों की अभी तलाश की जा रही है। एसपीआर पुलिस चौकी में 16 फरवरी की रात को एक शिकायत पहुंचीं थी। इसमें बताया था कि गांव बेगमपुर खटौला की तरफ जा रही सड़क में एक कंपनी के पीछे सुनसान जमीन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी हासिल करने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने युवक की पहचान बिहार के मधुबनी के भहरी ब...