उन्नाव, मई 12 -- बांगरमऊ। नगर के ब्लॉक रोड रेलवे क्रासिंग से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित आम के पेड़ के नीचे शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने पर शिनाख्त न होने पर मच्र्युरी में रखवाया गया था। रविवार को सोशल मीडिया पर फोटो देख पत्नी कोतवाली पहुंची। पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव की पहचान उसने अपने पति के रूप में की। पत्नी ने अज्ञात लोगों पर पति कीहत्या करने की आशंका जताई है। मगर पुलिस में तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टर से विसरा सुरक्षित कराया गया है। नगर के कस्बा टोला मोहल्ला निवासिनी मीना रविवार सुबह ने सोशल मीडिया में फोटो देखकर बांगरमऊ कोतवाली पहुंची। जहां उसने शव की पहचान अपने पैंतीस वर्षीय पति संदीप पुत्र छत्रपाल के रूप में की। मीना ने बत...