मिर्जापुर, मई 16 -- मिर्जापुर, संवाददाता। श्रीनगर में मिर्जापुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद एक सप्ताह बाद शव उनके भाई को सुपुर्द किया गया। 13 मई को भाई ने शव का श्रीनगर में अंतिम संस्कार कर दिया। सात मई की देर शाम श्रीनगर पुलिस से चुनार पुलिस को सूचना व एक पत्र मिला था कि एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक युवक का नाम विक्की सोनी पुत्र अंतू सेठ है। वह चुनार के भैरोनाथ गली का रहने वाला है। चुनार पुलिस ने अपने क्षेत्र में मोहल्ले का नाम न होने से शहर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया था। तब पता चला कि मृत युवक शहर के धुंधी कटरा के इमली महादेव भैरोनाथ की गली का निवासी है। पुलिस ने मृत युवक के घरवालों को घटना की सूचना दी। सूचना पर उसी दिन मृत विक्की के बड़े भाई बल्लू सेठ अपने पड़ोसी साथी ग...