भागलपुर, दिसम्बर 27 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर गांव के पास गुरुवार को बाइक दुर्घटना में हुए युवक के मौत के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। उधर दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते चलें कि गुरुवार देर शाम एक बाइक पेड़ से टकरा गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे। इसमें बांका के सकहारा गांव के एक युवक लुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसका चचेरा भाई सिंदु यादव और उनका साला घायल हो गया था। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामलें की प्राथमिकी की प्रक्रिया ट्रैफिक थाना में दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...