एटा, अक्टूबर 12 -- रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। चोट के निशान हादसे में लगने के बताए जा रहे है। इससे पहले घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया था। आरोप थे कि विवाद में भाई की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। अवागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अवागढ़ के गांव सरकरी निवासी राहुल (28) पुत्र सूरजपाल शुक्रवार शाम को कुलावा नंबर एक के पास मरणासन्न हालत में मिले थे। जानकारी पर घरवाले पहुंचे और सांस होने की आशंका पर परिवारीजन अवागढ़ स्थित अस्पताल लेकर गए थे। अस्पताल के बाहर ही युवक की मौत हो गई थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा था। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे भाई विष्णु ने आरोप लगाए थे कि भाई राहुल को कॉल करके बुलाया गया था और तीन लोगों ने हत्या करने के बाद शव को फेंक...