मिर्जापुर, जून 17 -- ड्रमंडगंज,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर रात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि सात जून की शाम को घर के पास नदी के घाट पर कपड़ा धुलाई करने गई थी। उसी दौरान हलिया थाना क्षेत्र के बेदउर गांव निवासी विकास मोटरसाइकिल से आया। नदी घाट पर मुझे अकेली देखकर मेरा हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। शोरगुल मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने युवक के विरुद्ध छेड़खानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर हलि...