संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलाखर्ग के राजस्व गांव भानपुर में शुक्रवार शाम के बाद एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। शनिवार सुबह गांव के सिवान में उसकी मोटरसाइकिल मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की। उसकी तलाश में पुलिस आठ घंटे परेशान रही। शनिवार को दोपहर बाद आमी नदी पार डंड़वा घाट के पास जिन्दा बरामद हुआ तो पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली। भानपुर निवासी दिलीप कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई संजय यादव (35) पुत्र प्रकाश यादव शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों के साथ भगौसा चौराहे पर देशी शराब पीने गया था। इसी दौरान शराब की दुकान पर कुछ लोगों से विवाद हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू ...