समस्तीपुर, जनवरी 21 -- समस्तीपुर। मामले की जांच कर रहे सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। मृतक के मोबाइल से पिछले चार दिनों की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल पूरी तरह डिलीट कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही उसे फोन कर या मैसेज कर बाहर बुलाया और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए डेटा डिलीट कर दिया। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि डिलीट डेटा रिकवर किया जा सके। प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर जांच : पुलिस इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है। हालांकि, मृतक के चाचा संजय कुमार ने बताया कि चंद्रकांत का ज्यादातर वक्त घर पर ही गुजरता था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। रात 10 बजे घर से निकला, फिर नहीं लौटा: परिजनों के मुताबिक, चंद्रकांत मंगलवार रात करी...