बलरामपुर, नवम्बर 9 -- बलरामपुर,संवाददाता। बरहवा रेंज के लोकी बीट से शनिवार को बरामद शव की गुत्थी 24 घंटे बाद भी सुलझ नहीं पाई है। वन विभाग को मौके से बाघ,तेंदुए के पगचिंह नहीं मिले हैं,जबकि पुलिस हत्या को लेकर भी असहज में दिख रही है। ऐसे में दोनों विभागों के अधिकारियों को अब पोस्टमार्टम का इंतजार है। हालाकि डीएफओ गौरव गर्ग रविवार को दोपहर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया है। हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम पासीपुरवा निवासी 25 वर्षीय कृष्णा पुत्र ठाकुर प्रसाद शुक्रवार को जंगल गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में लगे रहे। शनिवार को दोपहर बाद सोहेलवा सेंचुरी के बरहवा रेंज के लौकी बीट में उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है। दाये हाथ पर घाव व चेरहा पूरी तरह से कूच दिया गया था। जबकि उसकी मोबाइल जेब में रखा हुआ पाया ग...