अमरोहा, अगस्त 2 -- ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्रा ने कागज के साथ ही हाथों पर लिखे सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए गांव निवासी युवक को जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पर ब्लैकमेल करने और उसके भाई के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवती की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव देहरा मिलक निवासी रुचि(25)पुत्री दुष्यंत सिंह का शव शुक्रवार सुबह उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। भाभी मोनिका का कहना है कि रुचि गुरुवार शाम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली...