बदायूं, सितम्बर 17 -- फंदा लगाकर युवक के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर पत्नी व तीन ससुरलियों पर आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सम्राट अशोक नगर के रहने वाले योगेश 30 वर्ष पुत्र रामस्वरूप ने सोमवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मां ज्ञानवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि योगेश की पत्नी, ससुर और दो दो सालों पर लगातार उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ क...