गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के बाग राणप गांव में बुधवार रात चाउमीन खाने गए युवक के पेट में गोली मारने वाले मामले में 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। बाग राणप गांव निवासी तरुण बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे पड़ोस में रहने वाले अपने साथी गोलू के साथ घर से दूर चाउमीन खाने के लिए गया था। जहां अज्ञात ने कहासुनी होने के बाद उसके पेट में गोली मार दी थी। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जीटीबी हालत में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से गोली निकाल दी थी। घायल के पिता ने मामले में लोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस की तीन टीम मामल...