अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने एक युवक का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से लोहे की तीन रिंच और सात बोल्ट निकले। बीते दिनों पेट दर्द होने के बाद युवक के पेट का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें उसके पेट में लोहे के उपकरण मौजूद होने की जानकारी हुई थी। पश्चिम बंगाल के निवासी रंजीत चौरसिया बसखारी में मिठाई की दुकान खोल चलाते हैं। उनके 29 वर्षीय पुत्र रोशन चौरसिया के पेट में बीते दिनों दर्द हुआ तो परिजनों ने उसका इलाज कराया। एक-दो दिन बाद उसने फिर से पेट में दर्द होने की शिकायत की। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने पेट का सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। उसकी जांच हुई तो उसके पेट में लोहे की वस्तु मौजूद होने की पुष्टि हुई। यह रिपोर्ट जब चिकित्सकों ने देखी तो उन्हें भी काफी हैरानी हुई। इस...