मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- गांव हुसैनपुर कलां के युवक अनस मलिक द्वारा खुद को आग लगाने की घटना में अब बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अनस के पिता मुरसलीन मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी कर अपने बेटे द्वारा पुलिस पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पिता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरा बेटा घरेलू कलह और पारिवारिक तनाव के कारण यह कदम उठाया है। पुलिस ने न तो इसे कभी परेशान किया, न रिश्वत मांगी और न ही कोई मारपीट की। कुछ लोग उसे बहका रहे हैं, उनके इशारे पर उसने अस्पताल से पुलिस पर झूठे आरोप लगाने वाला वीडियो बनवाया। हम पुलिस के पूरी तरह साथ हैं और ऐसे आरोपों से पुलिस का मनोबल गिराने की साजिश हो रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की ज...