बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। पत्नी से अनबन के चलते एक युवक ने बुधवार को आसफपुर के समीप ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पत्नी व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाना उघैती के गांव पलिया निवासी 23 वर्षीय कपिल पुत्र नरेश पिछले दिनों अपनी ससुराल बरेली के थाना सिरौली के गांव खुर्द गया था। परिजनों ने बताया कि कपिल की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। ससुराल पहुंचने पर युवक ने पत्नी से सुलह की बात की। लेकिन बात और बिगड़ गई। जिससे आहत होकर युवक बुधवार शाम ससुराल से वापस लौटा और आसफपुर के समीप ट्रेन के सामने कूद गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व जीआरपी को दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत की सूचन...