रामपुर, अगस्त 7 -- युवक के परिजनों ने चाची पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। परिजनों का आरोप है चाची ने शराब में जहर मिलाकर युवक को पिलाया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जान शुरू कर दी है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के शादी नगर हजीरा गांव का था। गांव निवासी विजयपाल उम्र 26 वर्ष का अपनी 4 बच्चों की मां चाची के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते हैं एक दिन पूर्व युवक अपनी चाची को घुमाने के लिए बाजपुर ले गया था। बाजपुर से शाम को वापस आए तो घर में हंगामा हो गया। चाची को चाचा ने खूब सुनाई जबकि युवक को उसके घर वालों ने बुरा भला कहा। डांट से आहत युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मंगलवार देर शाम को ...