लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। एक युवक की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर साइबर जालसाज ने उसी के दोस्त के रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। आरोप है कि इससे दोस्त की बहन का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। पीड़ित युवक ने बाराबंकी निवासी आरोपी के खिलाफ बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट के जुग्गौर बाजार निवासी एक युवक के मुताबिक किसी व्यक्ति ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसी के दोस्त परिवारिजन और रिश्तेदारों के पास अश्लील मैसेज भेज रहा है। जांच में पता चला कि यह आईडी बाराबंकी के सफीपुर निवासी किसी मो. आमिर ने बना दी है। वह पीड़ित युवक के नाम से दोस्त के बहनोई को एसएमएस कर कहता है कि तुम्हारी बीवी का ब्वॉयफ्रेंड हूं। इससे दोस्त की बहन का परिवार टूटने की कगार पर आ चुका है। आरोपी अन्य रिश्तेदारों को भी अश्लील मैसेज भेजत...