प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज। तैराकी सीखने के दौरान एक युवक के डूबने के बाद नौकायन घाट पर तैराकी का प्रशिक्षण रोक दिया गया है। घाट पर पिछले बुधवार से तैराकी के साथ अन्य जल क्रीड़ा गतिविधियां भी रोकी गई हैं। तैराकी प्रशिक्षण के दौरान पिछले बुधवार को झूंसी के अमन यादव के डूबने से मौत के बाद घाट पर प्रशिक्षण रोका गया है। नौकायन घाट पर संचालित तैराकी क्लब के एक सदस्य ने बताया कि अमन की डूबने से मौत के बाद ही शाम को दूसरी पाली का तैराकी प्रशिक्षण रोक दिया गया। दूसरे दिन ऊहापोह की स्थिति थी। अमन ईसीसी में बीएससी के छात्र थे। घटना के दूसरे दिन (गुरुवार) आक्रोशित अमन के साथियों ने ईसीसी में प्रदर्शन किया। छात्रों का आक्रोश देखने के बाद घाट पर तैराकी प्रशिक्षण अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया। क्लब के सदस्य ने बताया कि अमन ईसीसी में पढ़ाई के स...