रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- किच्छा। घर से निकली नाबालिग को एक युवक बहला फुसला कर ले गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। निसार बानो पत्नी फुरकान शाह निवासी सिरौलीकला वार्ड 18 ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते रविवार को वह अपने घर के काम कर रही थी। इस दौरान उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गयी। पूछताछ करने पर पता चला कि मो. कैफ निवासी निकट नूरी मस्जिद वार्ड 12 किच्छा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...