बदायूं, अक्टूबर 5 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव उलैया में जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों द्वारा भाई को तमाम तरह से प्रताड़ित करने और उसके बाद आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी उमेश पुत्र रामपाल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संजय, योगेंद्र व रिंकू पुत्रगण रामपाल आये दिन जमीन के बंटवारे को लेकर उसे व उसके भाई रवेंद्र पुत्र रामपाल को तमाम तरह प्रताड़ित करते रहते थे, जिनसे वह परेशान होकर हाथरस में रहकर मजदूरी करने के लिए चला गया। इसी बीच उक्त तीनों भाइयो ने उसके मझले भाई रवेन्द्र को काफी परेशान व झगडा किया। जिससे प्रताड़ित होकर दिनांक 21 सितंबर को रवेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके अगले दिन पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। अब तक व...