हापुड़, अगस्त 4 -- नगर के मोहल्ला सेगेवाला में सोमवार को एक युवक के घर में घुसे दबंग युवक ने जानलेवा करते हुए ईंट से हमला कर दिया। जिससे माथे पर चोट लग गई। वहीं आरोपी घर में तोड़फोड़ करता हुआ जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि वह सोमवार को घर में ही मौजूद था। तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर के बाहर आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी लाठी डंडे लेकर घर में घुस आया और अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। आरोप है कि सिर में ईंट मारकर जानलेवा करने का प्रयास किया, लेकिन माथे में चोट लग गई और घायल हो गया। वहीं, घर का कीमती सामान तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि युवक की तलाश कराई जा रही है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...