मेरठ, दिसम्बर 20 -- शताब्दीनगर सेक्टर-5 में शुक्रवार देर शाम उस समय माहौल गरमा गया, जब एक किशोरी अचानक दोबारा कॉलोनी निवासी युवक के घर पहुंच गई। किशोरी के वहां पहुंचते ही कॉलोनी में चर्चा फैल गई और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। कुछ देर में शोरशराबा हो गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। इससे पहले किशोरी के परिजनों ने कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस की ओर से कार्रवाई के आश्वासन के बाद दिन में चल रहा धरना समाप्त हो गया था। पुलिस के अनुसार, किशोरी के परिजन उसे कॉलोनी से बाहर किसी रिश्तेदार के यहां भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर किशोरी घर से निकल गई और सीधे युवक के घर पहुंच गई। वहां उसने युवक से शादी करने की बात कहनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही कॉलोनीवासी एकत्र हो गए और हंगामा ...