बहराइच, अगस्त 20 -- रेडीमेड कपड़े का कारोबार कर रहे युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया डॉक्टरों ने हालत गंभीर बनी हुई देख मेडिकल कॉलेज किया रेफर बहराइच, संवाददाता। नानपारा कस्बे के जुबलीगंज में स्टेशन रोड पर किराए के मकान में रह रहे युवक ने मंगलवार शाम गले में फंदा डाल झूल गया। दोस्तों को इसकी भनक लगी तो दौड़ कर गले से फंदा काटा। उसे जीवित उतारकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। युवक बुलंदशहर का निवासी है। बुलंदशहर जिले के पहसु थाने के गंगा गढ़ गांव निवासी पिंटू (25) पुत्र राजवीर जिले के नानपारा कोतवाली के जुबलीगंज स्टेशन रोड स्थित एक किराए के मकान में रहता है। बच्चों के रेडीमेड कपड़े की बिक्री गांव में फेरी लगाकर करता है। वह मंगलवार शाम फेरी करके कमरे पर आया। उसके अन्य साथी भोजन बनाने में लगे थे। अचानक कमरे में कुछ गिरन...