लखनऊ, अप्रैल 9 -- मलिहाबाद के मोहम्मडन टोला में मंगलवार देर रात गाली गलौज के बाद प्रियांशू को पटक कर उसके गले में बेल्चा घोंपने के आरोपित सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हमले में घायल प्रियांशू की हालत नाजुक बनी हुई है,जबकि उसके दोस्त आनंद की हालत सामान्य है। गांव में दो संप्रदायों के बीच तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंदू संगठनों ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वह मौके पर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाकर रोक लिया। इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और अन्य लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने परिवारीजन को ढाढस बंधाया। प्रियांशू के नाना चंद्रिका के मुताबिक मंगलवार रात नाती घर के पास दोस्त आनंद के साथ चबूतरे पर बैठा था। इस बीच सलमान पहुंच गय...