फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 2 लाख 98 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि उसने किसी को किसी प्रकार की जानकारी भी नहीं दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सोतई निवासी राजेश कुमारेन बताया कि उसने अपनी एक पॉलिसी पर लोन लिया था। लोन के पैसे उसके निजी बैंक के खाते में आ गए। 29 सितंबर को उसके मोबाइल पर काफी मैसेज आए। उसके बाद उसने अपने एटीएम कॉर्ड से नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। करीब तीन मिनट पर कॉल चलती रही और उसके खाते से 2 लाख 98 हजार रुपये निकल गए। इस मामले में उसने किसी को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। उसके बाद उसके पास एक कॉल आई। उसने पैसे निकालने के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुक...