बक्सर, अक्टूबर 8 -- छानबीन सोवां गांव में एक युवक के साथ घटी फर्जीवाड़े की घटना पीड़ित ने कृष्णाब्रह्म थाना में दर्ज करवाया है एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। आधुनिकता के जमाने में मोबाइल और इंटरनेट जहां, आम लोगों की जिंदगी के हिस्सा बन गए हैं। वहीं उसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से आए दिन लोगों को साइबर क्राइम से चौकन्ने रहने की हिदायत दी जाती है। बावजूद, लोग उसके झांसे में आ ही जाते हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के सोवां गांव से जुड़ा हुआ है, जहां एक युवक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 60 हजार रूपये उड़ा लिए। मामले को लेकर साइबर के साथ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार सोवां गांव निवासी नीरज कुमार सिंह का गांव में ही बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बचत खाता...