सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के उस्का बाजार नगर पंचायत के मथुरा प्रसाद नगर वार्ड के रहने वाले एक युवक के बैंक खाता में बुधवार को 37 अंक में रुपया आने से उसके हाथ-पांव फुल गए। बैंक को सूचना दी, बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है। मथुरा प्रसाद नगर वार्ड विनय पांडेय पुत्र कमलेश पांडेय कुछ साल पहले पंजाब के चंडीगढ़ की एक ब्रेक शू बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वह वहां से वापस घर चला आया है। उसका वहां पर कोटक महेंद्रा बैंक में खाता था जिसमें सेलरी जाती थी। वह पंजाब से घर लौट आया लेकिन बैंक का खाता बंद नहीं कराया वह चालू हालत में था। बुधवार को उसके खाता में अचानक 37 अंक में रुपया आ गया इससे वह घबरा गया। परिवार वालों के बताने के साथ बैंक से संपर्क कर पूरी जानकारी दी तो कोटक महेंद्रा बैंक चंडीग...