अमरोहा, मई 24 -- पत्नी को बरगलाकर घर से ले जाने से आहत युवक के बीच सड़क कीटनाशक पीने से जुड़ी घटना में नया मोड़ आ गया है। मामले में युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा के सभासद दानिश, सपा नेता सलीम अहमद व शिक्षक जहांगीर समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मेरठ के अस्पताल में उपचाराधीन युवक की हालत नाजुक बनी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी (गली नंबर 3) में यासीन अहमद का परिवार रहता है। उनके बेटे इकबाल की शादी तीन महीने पहले मोहल्ला सराय कोहना के रहने वाले फारूक की बेटी सबीना के साथ हुई थी। इससे पहले सबीना की शादी सिकंदर नाम के एक युवक से हुई थी लेकिन अनबन के चलते वह अपने पति से अलग हो गई थी। आरोप है कि मोहल्ला सराय कोहना में रहने वाला भाजपा का सभासद दानिश व शिक्षक जहांगीर, मोहल्ला कुरैशी में रहन...