गया, नवम्बर 30 -- गया जी के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसे देखने वालों के होश उड़ गए। सुबह करीब साढ़े 10 बजे मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे एक युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन गनीमत रही की युवक को खरोंच तक नहीं आई। घटना का वीडियो तेजी से फैल गया, जिसे लोग ईश्वरीय चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय पहाड़पुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक चल पड़ी। रेलवे द्वारा ट्रेन खुलने की घोषणा (एलाउंसमेंट) भी की जा रही थी, लेकिन युवक ने लापरवाही करते हुए ट्रैक पार करने की जोखिम उठा लिया। इस बीच ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ी और युवक बीच में फंस गया। युवक ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय दिया। वह घबराया नहीं, बल्कि तुरंत ट्रैक के बीच सी...