कौशाम्बी, जून 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी एक युवक की गुरुवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। उसके ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। महमदपुर (असवां) निवासी 35 वर्षीय राजभवन पुत्र राम विशाल किसानी करता था। गुरुवार की दोपहर वह घर के समीप ही टहल रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया था। करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढाढ़स बंधाने के लिए उनके घर पर पड़ोसियों व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस...