फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। एक युवक एक युवती से बात करता था। युवती की मां का आरोप है कि युवक बेटी को मानसिक रूप से परेशान करने लगा था। इतना ही नहीं उल्टे आरोपी के पिता ने फोन कर के बेटी पर आरोप लगा दिए कि बेटी ही उसके बेटे को फोन पर बात कर परेशान करती है। आरोपों से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब मामले में आरोपी और उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना दक्षिण में भूरी खान पत्नी जुल्फी खान निवासी ज्योति वाटिका के सामने मुरली नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि रिहान उसकी बेटी से लगातार बात करता था। बेटी द्वारा परिवार को आरोपी द्वारा परेशान करने की बात कही जाती थी। जबकि 10 दिसम्बर को आरोपी रिहान के पिता का फोन भूरी खान के मोबाइल पर आया और बोला कि अपनी बेटी को समझा ले उसके बेटे से मोबाइल पर वह ...