बांका, अक्टूबर 9 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव में किराए के मकान में रह रहे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सूती थाना क्षेत्र के दोपहाट गांव निवासी एक युवक के द्वारा सोमवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक सुरजीत दास उर्फ रिजु (25) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर बुधवार को पंजवारा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है,लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...