हरिद्वार, सितम्बर 14 -- पिता ने बेटी के ससुरालियों पर दामाद को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने युवक को लगातार मानसिक तौर पर परेशान किया, जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर माता-पिता सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अदालत में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम गढ़ निवासी मेहरबान पुत्र हाफिज जिन्दा हसन ने बताया कि उनकी पुत्री मेहराना और जुनैद पुत्र इंतजार निवासी ग्राम इमलीखेडा, थाना कलियर ने प्रेम विवाह किया था। यह विवाह जुनैद के पिता इंतजार, माता रिहाना, भाई इश्तकार, तौसिफ और चाचा नौशाद हाफिज को स्वीकार नहीं था। निकाह के बाद जब जुनैद अपनी पत्नी मेहराना को लेकर पैतृक घर पहुंचा तो परिजनों ने दोनों के साथ दुर्व्यवहार कर घर...