पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग के मवेशी हाट में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सदर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय श्रवण मलिक के रूप में की गई है। वह दिहारी मजदूर था। गुलाबबाग टाओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि युवक ने दो महीने पहले किसी बैंक से 60 हजार रूपये लोन लिए थे। लोन का ईएमआई चुका पाने में वह असफल रह रहा था। जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...