बागपत, अक्टूबर 8 -- किरठल में 12वीं के छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने पर परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस को फांसी से शव को नीचे नहीं उतारने दिया। पुलिस के साथ उनकी जमकर नोकझोंक हुई। साढ़े घंटे तक पुलिस की फजीहत होती रही। बाद में सीओ के आश्वासन के बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए। 27 सितंबर को किरठल और लूंब के युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। इसमें दोनो तरफ के युवकों को काफी चोट आई थी। दोनो तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई। सन्नी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस लूंब के एक युवक की तहरीर में सन्नी उसके भाई बोबी समेत कई के खिलाफ रमाला थाने में चार अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि सन्नी की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस सन्नी और बोबी की गिरफ्तारी को लेकर उनके मकान पर कई ब...